Maharashtra

डहाणू में बस से 17 लोग सुरक्षित निकाले गए

मुंबई, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

पालघर जिले के डहाणू तहसील में भारी बारिश के कारण चरी गांव के पास एक बस पानी में फंस गई। प्रशासन ने बस में सवार 16 महिलाओं और चालक सहित कुल 17 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

जिला प्रशासन ने बताया कि पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान के दौरान डहाणू थाने के निरीक्षक किरण पवार घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए उपजिला अस्पताल, डहाणू में भर्ती कराया गया है। सभी यात्रि सभी सुरक्षित हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जे सिंह

Most Popular

To Top