
धमतरी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । छत्तीसगढ़ के धमतरी जिला के जिला अस्पताल के ओपीडी में 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 100 से अधिक मरीजों का बीपी, शुगर और ईसीजी जांच कर हृदय संबधी रोगों के प्रति जागरूक किया गया।
सोमवार को जिला अस्पताल के ओपीडी में विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस साल यह दिवस एक भी धड़कन न चुके की थीम पर मनाया जा रहा है। ओपीडी में उपस्थित मेडिकल विशेषज्ञ डा विकास कुमार साहू, चिकित्सा अधिकारी डा तेजस शाह और मेहताब अहमद ने मरीजों का बीपी और शुगर जांच करवाया। इसके बाद जांच रिपोर्टर के आधार पर उचित परामर्श और दवाइयां दी। डाक्टरों ने अत्यधिक वजन और मोटापा, हाइ ब्लड शुगर लेवल, उच्च रक्तचाप, तनाव, शारिरिक निष्क्रियता, तंबाकू और शराब के उपयोग से हृदय रोग होने की संभावना के बारे में मरीजों को बताया। इसके साथ ही हृदय की देखभाल की सलाह दी गई। इसके तहत फल और सब्जियों को अपने आहार में शामिल करने, खाने में तेल और चीनी की मात्रा कम करने, पौष्टिक और संतुलित आहार लेने और रोजाना 30 मिनट योग और व्यायाम करने की सलाह दी गई।
इस दौरान ओपीडी में स्टाफ नर्स सुमन देवांगन, नोम नारायण सिन्हा, सुमन देवांगन, शिव कुमारी मरीजों का बीपी, शुगर और ईसीजी जांच किया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
