WORLD

यूएई ने नेतन्याहू पर बनाया दबाव, ट्रम्प की गाजा शांति योजना का समर्थन करने की अपील

अबू धाबी, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की गाज़ा शांति योजना का समर्थन करने और वेस्ट बैंक को अपने में मिलाने (एनेक्सेशन) की किसी भी योजना को त्यागने की अपील की है। यूएई ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि नेतन्याहू एनेक्सेशन पर अड़े रहे, तो इससे इज़राइल और अरब-मुस्लिम देशों विशेषकर सऊदी अरब और इंडोनेशिया के बीच संबंध सामान्य बनाने की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी।

जानकारी के मुताबिक, यूएई के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद ने 26 सितम्बर को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के दौरान नेतन्याहू से मुलाकात कर यह संदेश दिया। उन्होंने ट्रम्प प्रशासन की 21 सूत्री शांति रूपरेखा को सभी पक्षों के लिए लाभकारी बताते हुए इज़राइल से इस पर गंभीरता से काम करने की अपील की।

अरब देशों ने ट्रम्प को भी समझाया कि वेस्ट बैंक का एनेक्सेशन अस्वीकार्य है। सऊदी अरब ने दो-टूक कहा कि जब तक दो-राष्ट्र समाधान और एक व्यावहारिक फ़िलिस्तीनी राज्य की गारंटी नहीं दी जाती, तब तक वह इजराइल के साथ सामान्य संबंध नहीं बनाएगा।

इस योजना में गाजा से जबरन पलायन रोकने, क्रमिक रूप से इज़राइली कब्ज़े की वापसी, एक संक्रमणकालीन फ़िलिस्तीनी प्रशासन, और अंततः राज्य की दिशा में कदम बढ़ाने की बात कही गई है। वहीं, इज़राइल की सुरक्षा मांगों के तहत हमास का निरस्त्रीकरण और गाज़ा का असैन्यीकरण अनिवार्य शर्तों में शामिल है।

गौरतलब है कि गाज़ा पर इजराइल के हमलों में अब तक 66,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं और अधिकांश घर नष्ट हो चुके हैं। युद्ध की शुरुआत अक्टूबर 2023 में हमास के हमले से हुई थी, जिसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 बंधक बना लिए गए थे।

———————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top