
जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के राजपुरा और शक्ति नगर इलाकों में लंबे समय से पानी की समस्या से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिलने जा रही है। विधायक अरविंद गुप्ता ने कमधेनु फ्लैट्स के पास नए ट्यूबवेल निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। करीब 90 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह ट्यूबवेल 15,000 गैलन प्रति घंटा की क्षमता वाला है। अधिकारियों के अनुसार, यह परियोजना अगले 15 से 20 वर्षों तक क्षेत्र की पानी की जरूरतों को पूरा कर सकती है।
उद्घाटन कार्यक्रम में पीएचई विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जिनमें एक्सईएन तेजिंदर सिंह, एईई मोहिंदर सिंह मनहास, एईई पंकज मोहन शर्मा, एई शुभम और जेई ग्राउंड वाटर शामिल थे, मौजूद रहे। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। अवसर पर बोलते हुए अरविंद गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ और नियमित जल आपूर्ति लोगों की बुनियादी ज़रूरत है और इस ट्यूबवेल से क्षेत्र के हजारों परिवारों को स्थायी राहत मिलेगी। उन्होंने इसे विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
उन्होंने जम्मू नगर निगम के आयुक्त डॉ. देवांश यादव के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर तालमेल से ही ऐसे प्रोजेक्ट समय पर पूरे हो पाते हैं। स्थानीय निवासियों ने उम्मीद जताई कि इस परियोजना से पानी की किल्लत में काफी कमी आएगी और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
