
जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय विश्वविद्यालय जम्मू में हिंदी पखवाड़े का समापन सोमवार को हुआ। समापन समारोह में कुलपति प्रो. संजीव जैन मुख्य अतिथि रहे। इस अवसर पर प्रो. यशवंत सिंह (रजिस्ट्रार), प्रो. भरत भूषण (विभागाध्यक्ष हिंदी), डॉ. प्रियांजन (सहायक निदेशक आरएंडबी) सहित शिक्षक, विद्यार्थी और प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि पूरे देश में हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ 14 सितंबर को गृहमंत्री द्वारा गांधीनगर से हुआ था। इसके बाद विश्वविद्यालय ने 18 सितंबर से हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत विविध प्रतियोगिताओं की शुरुआत की। उद्घाटन सत्र में केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश के हिंदी विभाग से आचार्य प्रो. चंद्रकांत ने अपने प्रेरक विचार व्यक्त किए।
इस अवधि में 18 सितंबर को भाषण, वाद-विवाद और मौलिक कविता प्रतियोगिता (विद्यार्थियों के लिए), 19 सितंबर को हिंदी हस्ताक्षर अभियान, 22 सितंबर को निबंध व प्रारूप लेखन (स्टाफ के लिए), 23 सितंबर को श्रुतलेख, 24 सितंबर को हिंदी टाइपिंग और 25 सितंबर को हिंदी क्विज़ प्रतियोगिता आयोजित की गईं। प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को समापन अवसर पर पुरस्कृत किया गया। सामाजिक उत्तरदायित्व निभाते हुए विश्वविद्यालय ने 25 सितंबर को सरकारी स्कूल जाख और सरकारी स्कूल विजयपुर में भी हिंदी पखवाड़े से जुड़ी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इनमें भाषण, वाद-विवाद और मौलिक कविता प्रस्तुतियां शामिल थीं। विजेताओं को सम्मानित किया गया और छात्रों को हिंदी भाषा एवं पखवाड़े के महत्व से अवगत कराया गया।
समापन पर कुलपति प्रो. संजीव जैन ने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि हिंदी हमारी सांस्कृतिक पहचान, राष्ट्रीय एकता और परंपरा का प्रतीक है। यह पखवाड़ा केवल भाषा का उत्सव नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों में हिंदी के प्रति जागरूकता और सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने का अवसर है। उन्होंने हिंदी प्रकोष्ठ व हिंदी विभाग के प्रयासों की सराहना करते हुए ऐसे आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखने का आह्वान किया।
(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा
