RAJASTHAN

कनिष्ठ सहायक भर्ती परीक्षा 2024: चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन 3 अक्टूबर को

राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड

जयपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड द्वारा आयोजित कनिष्ठ सहायक संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2024 में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया तीन अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।

प्रशासनिक सुधार (अनुभाग-3) विभाग द्वारा नॉन-टीएसपी संवर्ग के 20 अभ्यर्थियों को भू प्रबन्ध विभाग आवंटित किया गया है। इन सभी अभ्यर्थियों का सत्यापन कार्य प्रातः 11 बजे से शाम तीन बजे तक भूमि-प्रबन्ध आयुक्त कार्यालय विमान भवन गोपालबाड़ी जयपुर में संपन्न होगा।

चयनित अभ्यर्थियों के रोल नंबर

401942, 402474, 402939, 403582, 404692, 411401, 412987, 413341, 415273,

419174, 419350, 424347, 427524, 428173, 428825, 431855, 439230,

441490, 444141, 446981 हैं।

भू-प्रबन्ध आयुक्त ने बताया कि अभ्यर्थियों को सत्यापन के समय नियुक्ति आदेश, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र सहित आवश्यक दस्तावेज मूल एवं छायाप्रति के साथ लाने होंगे। विस्तृत जानकारी एवं दस्तावेजों की सूची विभाग की वेबसाइट

👉 https://landrevenue.rajasthan.gov.in/settlement

पर उपलब्ध है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top