
गुवाहाटी, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । बोडोलैंड टेरिटोरियल रीजन के चुनाव और असम के दिलों के धड़कन, प्रख्यात कलाकार जुबीन गर्ग के असामयिक निधन ने राज्य के विकास की गति को कुछ समय के लिए थाम दिया था। लेकिन मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने नये उत्साह और संकल्प के साथ राज्य को पुनः संगठित कर विकास की दिशा में अग्रसर किया है।
असम भाजपा मुख्यालय, अटल बिहारी वाजपेयी भवन, बशिष्ठ, गुवाहाटी से जारी बयान में पार्टी प्रवक्ता प्रांजल कलिता ने कहा कि भाजपा सरकार विकास का संदेश लेकर पुनः असम की जनता के बीच लौटी है।
उन्होंने कहा कि जुबीन गर्ग के निधन से पूरा असम शोकाकुल है और न्याय की मांग पूरी ताकत से जारी रहेगी। लेकिन इसके साथ ही राज्य की विकास यात्रा को भी पूरे वेग से आगे बढ़ाना होगा। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने पानबाजार और पानीखाईती में दो भव्य फ्लाईओवर जनता को समर्पित किए हैं, जिससे यातायात व्यवस्था में बड़ा सुधार आया है।
मुख्यमंत्री ने ऐतिहासिक वादे को पूरा करने की दिशा में भी अहम घोषणा की है। 10 अक्टूबर को एडीआरई ग्रेड-III एवं पुलिस सब-इंस्पेक्टर परीक्षा का अंतिम परिणाम, 12 अक्टूबर को स्वास्थ्य विभाग की परीक्षा का परिणाम और 15 अक्टूबर को एडीआरई ग्रेड-चार परीक्षा का परिणाम घोषित किया जाएगा। इस पारदर्शी और मेरिट आधारित भर्ती प्रक्रिया को नवंबर महीने तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
विकास यात्रा को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री 28 सितम्बर को पश्चिम कार्बी आंगलांग जिले पहुंचे, जहां उन्होंने कई जन-कल्याणकारी योजनाओं का उद्घाटन किया। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए उन्होंने हामरेन में अत्याधुनिक जिला अस्पताल का शुभारंभ किया। करीब 30 करोड़ रुपये की लागत से बने इस 100 बेड के अस्पताल का मुख्य भवन 62 बीघा भूमि पर 81,055 वर्गफीट क्षेत्र में तीन मंजिला संरचना के रूप में तैयार हुआ है।
अस्पताल में इमरजेंसी, जनरल मेडिसिन, सर्जरी, स्त्री एवं प्रसूति रोग, बाल रोग, रेडियोलॉजी, ईएनटी, डर्मेटोलॉजी, डेंटल, नेत्र रोग, मनोचिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी समेत सभी आधुनिक चिकित्सा विभाग उपलब्ध हैं। साथ ही अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर, लैब, फार्मेसी, ईसीजी, एक्स-रे, आईसीयू, ब्लड बैंक, महिला एवं पुरुष वार्ड, छह प्राइवेट वार्ड और दो कॉन्फ्रेंस हॉल भी बनाए गए हैं। डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए आवासीय क्वार्टर भी परिसर में निर्मित किए गए हैं।
इसके अलावा महिला उद्यमिता मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री ने रोंगखांग विधानसभा क्षेत्र की महिलाओं को बीज पूंजी के चेक वितरित किए। इस योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 19,000 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं। कार्यक्रम में कार्बी आंगलोंग स्वायत्त परिषद के मुख्य कार्यकारी सदस्य तुलीराम रोंगहांग एवं कैबिनेट मंत्री नंदिता गार्लोसा उपस्थित रहीं।
भाजपा प्रवक्ता प्रांजल कलिता ने शारदीय दुर्गा पूजा के पावन अवसर पर असम की जनता को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
