Uttar Pradesh

पुस्तक अध्ययन व्यक्तिगत और मानसिक विकास में भी सहायक: डॉ. बिजेंद्र सिंह

पुस्तक अध्ययन व्यक्तिगत और मानसिक विकास में भी सहायक:  डॉ. बिजेंद्र सिंह

अयोध्या, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के सभी परिसरों में राजभवन के निर्देश के क्रम में सेवा पखवाड़ा के तहत सब पढ़े कार्यक्रम का आयोजन सोमवार को किया गया। पुस्तक अध्ययन के महत्व पर कुलपति कर्नल डॉ. बिजेंद्र सिंह ने कहा कि पुस्तके न केवल ज्ञान का भंडार होती हैं, बल्कि ये आपके व्यक्तिगत और मानसिक विकास में भी सहायक होती हैं।

इसके अध्ययन से नए विचार और दुनिया की समझ विकसित होती है। पुस्तकें आपको इतिहास, विज्ञान, कला, संस्कृति और विभिन्न दृष्टिकोणों से परिचित कराती हैं। आप दुनिया को बेहतर ढंग से समझते हैं और अपनी सोच का दायरा बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम संयोजक प्रो. सिद्धार्थ शुक्ला ने बताया कि परिसर स्थित सभी विभागों में शिक्षकों, अधिकारियों एवं छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विभागों/अनुभागों में समस्त कर्मचारियों के साथ अपनी पसंद की पुस्तक पढ़ते हुए यह संदेश दिया कि पुस्तकों का स्वाध्याय जीवन में मार्गदर्शन का कार्य करता है। पुस्तक पथ प्रदर्शन के रूप में व्यक्ति को समृद्ध करती है।

(Udaipur Kiran) / पवन पाण्डेय

Most Popular

To Top