
नई दिल्ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गुजरात के भावनगर की कंपनी एपीपीएल कंटेनर्स लिमिटेड ने अपने प्रस्तावित आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पूंजी बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।
पूंजी बाजार नियामक सेबी के समक्ष जमा दस्तावेज के मुताबिक एपीपीएल कंटेनर्स लिमिटेड का 10 रुपये अंकित मूल्य वाले इस प्रस्ताव में 12,50,000 इक्विटी शेयरों तक का नया निर्गम और प्रमोटरों, हसमुखभाई मेघजीभाई विराडिया, वल्लभभाई मेघजीभाई विराडिया, वैभव वल्लभभाई विराडिया, मनीषाबेन विराडिया, सरिताबेन विराडिया, एकताबेन वैभवभाई विराडिया, तेजसभाई वल्लभभाई विराडिया और तीर्थराज हसमुखभाई विराडिया द्वारा 25,60,000 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री का प्रस्ताव शामिल है।
एपीपीएल कंटेनर्स लिमिटेड इस नए निर्गम से प्राप्त 55 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की कार्यशील पूंजी जरूरतों के वित्तपोषण के लिए 16 करोड़ रुपये के कुछ बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक रूप से पूर्व-भुगतान या पुनर्भुगतान करने के लिए करेगी। क्यूमुलेटिव कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड और शैनन एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड बुक रनिंग इसके लीड मैनेजर हैं और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
