

गोरखपुर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को अपने गृह जनपद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में बाबा गोरखनाथ एवं अपने गुरुदेव महंत अवैद्यनाथ का विधिवत दर्शन-पूजन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर पहुंचकर सबसे पहले बाबा गोरखनाथ के दरबार में माथा टेका और पुष्प अर्पित किए। इसके बाद उन्होंने गुरु अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व कल्याण की प्रार्थना की। पूजन-अर्चन के दौरान मंदिर के वैदिक आचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री को पूजा विधि पूर्वक कराई।
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं और समय-समय पर गोरखपुर प्रवास के दौरान यहां दर्शन-पूजन करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रिंस पाण्डेय
