Jharkhand

सांसद महुआ माजी की सुरक्षा में तैनात कर्मी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

कैश चैन लौटाते बॉडीगार्ड, सांसद समेत अन्य

रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । झारखंड से राज्यसभा सांसद महुआ माजी की सुरक्षा में तैनात एक सुरक्षा कर्मी ने सोमवार को ईमानदारी और दरियादिली की मिसाल पेश करते हुए एक व्यक्ति के खोए हुए पर्स में रखी नकदी, सोने की चेन, एटीएम कार्ड और कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात वापस लौटा दिए। यह जानकारी सांसद महुआ माजी ने दी।

सांसद ने बताया रांची के करमटोली निवासी प्रशांत, जो अपने पिता के निधन के बाद बेंगलुरु से रांची आए थे और श्राद्ध कर्म के सिलसिले में नक्षत्र वन गए थे, रास्ते में वह अपना पर्स खो बैठे। पर्स में नकद, सोने की चेन, एटीएम कार्ड और कई महत्वपूर्ण कागजात थे।

उन्होंने बताया कि उनकी सुरक्षा में तौनात कर्मी बीरेंद्र गोप को यह पर्स सड़क पर गिरा मिला। बीरेंद्र ने बिना देर किए इसकी सूचना उन्हें दी, उसके बाद महुआ माजी ने स्वयं इस मामले को गंभीरता से लिया। पर्स के वास्तविक स्वामी की तलाश कराई। प्रशांत के बारे में जानकारी मिलने के बाद उनके घर पर संदेश भेजकर उन्हें बुलाकर पर्स उन्हें लौटा दिया।

मौके पर महुआ माजी ने बीरेंद्र गोप को शॉल ओढ़ाकर और बुके भेंट कर सम्मानित किया। प्रशांत ने अपना पर्स सुरक्षित वापस मिलने पर सांसद महुआ माजी और उनकी सुरक्षा टीम में शामिल सुरक्षा कर्मियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने विशेष रूप से बीरेंद्र गोप की ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top