Jammu & Kashmir

जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू में एआई पर कार्यशाला आयोजित

जीजीएम साइंस कॉलेज जम्मू में एआई पर कार्यशाला आयोजित

जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गवर्नमेंट गांधी मेमोरियल (जीजीएम) साइंस कॉलेज, जम्मू ने सेवा पर्व के अंतर्गत और एडीरा के सहयोग से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर एक दिवसीय कार्यशाला का सफल आयोजन किया। कार्यशाला का उद्देश्य विद्यार्थियों को एआई की उभरती दुनिया और उसके मानव जीवन, शिक्षा एवं शोध पर बढ़ते प्रभाव से परिचित कराना था। कार्यक्रम की शुरुआत संयोजक डॉ. वंदना खजुरिया ने अतिथि विशेषज्ञ डॉ. रवीका गुप्ता और कॉलेज प्राचार्य प्रो. (डॉ.) रोमेश कुमार गुप्ता का स्वागत करते हुए की। अपने उद्घाटन संबोधन में प्राचार्य ने शिक्षा, शोध, उद्योग और दैनिक जीवन में एआई की बढ़ती भूमिका पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से एआई साक्षरता विकसित करने और आधुनिक टूल्स का प्रभावी उपयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने ऐसे आयोजनों को लगातार जारी रखने का आश्वासन भी दिया।

तकनीकी सत्र तीन इंटरएक्टिव मॉड्यूल्स में डॉ. रवीका गुप्ता द्वारा संचालित किए गए। पहले सत्र में एआई के एसडब्ल्यूओटी विश्लेषण के माध्यम से इसकी खूबियों, चुनौतियों और मीडिया व संचार में प्रासंगिकता पर चर्चा हुई। दूसरे सत्र में विद्यार्थियों को एआई, मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग जैसे बुनियादी सिद्धांतों से अवगत कराया गया। अंतिम सत्र में चैटजीपीटी, जेमिनी, नोटबुकएलएम और पर्प्लेक्सिटी जैसे टूल्स का प्रदर्शन किया गया, जिससे शोध, लेखन और अधिगम में उनके उपयोग को समझाया गया। इस अवसर पर डॉ. अशाक हुसैन, प्रो. प्रीति गुप्ता और डॉ. मुजफ्फर अहमद भी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राहुल शर्मा

Most Popular

To Top