
मंडी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजकीय महाविद्यालय पनारसा में नवगठित एसएमसी ने कालेज की समस्याओं को लेकर प्रचार्य को सौंपा ज्ञापन। इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता महाविद्यालय पनारसा की प्राचार्य डॉ. उर्सेम लता ने की। बैठक में पीटीए कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह एवं अन्य सदस्यों ने महाविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा, जिसमें महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन जिसका कार्यशत-प्रतिशत पूर्ण हो चूका है को जल्द से जल्द अपने अधीन लेने का आग्रह किया।
पीटीए कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष बीर सिंह ने यह भी बताया कि इस सत्र में महाविद्यालय में छात्रों की संख्या 320 के पार हो चुकी है जबकि महाविद्यालय के पुराने भवन में मात्र 5 कमरे है जिस कारण छात्रों को पढ़ाई में जिस कारण छात्रों को पढ़ाई में कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है पुस्तकालय भी एक छोटे से कमरे में चल रहा है जिसमें मात्रा 7 से 8 विद्यार्थियों को बैठने की सुविधा है। शौचालय की सही से व्यवस्था नहीं है और ना ही छात्रों को महाविद्यालय परिसर में बैठने की कोई व्यवस्था है। नवनिर्मित कार्यकारिणी ने प्राचार्य महोदय के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री जी से आग्रह किया है कि जब महाविद्यालय के नए भवन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है तो क्यों नहीं विद्यार्थियों को नए भवन में स्थानांतरित किया जाए ताकि उन्हें किसी तरह की समस्याएं न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
