Haryana

सोनीपत: हरियाणा में भ्रष्टाचार मुक्त शासन के लिए कड़ा रवैया अपनाया: गौरव गौतम

सोनीपत: युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम लोगो की समस्याओं को सुनते हुए
सोनीपत: जिला परिषद हॉल में कष्ट निवारण  समिति की मासिक बैठक में समस्याओं को रखते हुए

– 20 शिकायतों में से राज्यमंत्री

गौरव गौतम ने 16 शिकायतों का मौके पर समाधान किया

सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा

के युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता राज्यमंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश को भ्रष्टाचार

मुक्त बनाने के लिए सरकार ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में

किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई

की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा।

राज्यमंत्री

गौरव गौतम की अध्यक्षता में सोमवार को जिला परिषद हॉल में कष्ट निवारण समिति की मासिक

बैठक आयोजित की गई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रशासनिक तंत्र जनता के

प्रति पारदर्शी और जवाबदेह बने, जनसमस्याओं का समयबद्ध समाधान सुनिश्चित किया जाए,

और किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार की गुंजाइश न छोड़ी जाए। बैठक में 20 शिकायतों में से

16 का मौके पर समाधान किया गया, जबकि 4 शिकायतों का समाधान अगली बैठक तक करने के निर्देश

दिए गए।

बैठक

में गांव बनवासा के कप्तान सिंह ने शिकायत दी कि उनके साथ धोखाधड़ी कर 16 कनाल 6 मरले

जमीन की रजिस्ट्री अपने नाम करवा ली गई है। राज्यमंत्री ने मामले की गहन जांच कराने

और यदि किसी पटवारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसे तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया।

सेक्टर-12 निवासी जयपाल सिंह ने शिकायत दी कि सेक्टर-23 में नेशनल एक्स सर्विसमैन वैलफेयर

सोसायटी द्वारा फ्लैट गलत लोगों के नाम किए गए। इस पर राज्यमंत्री ने पुलिस आयुक्त

को जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

भीम

नगर निवासी कोमल, गांव आहुलाना के लोग, प्रियंका और प्रीति सहित अन्य शिकायतों में

राज्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को मौके मुआयना, दस्तावेज उपलब्ध कराने और उचित

कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दिल्ली निवासी विजय बंसल और करनाल निवासी सुमन सैनी

की भूमि संबंधित शिकायतों पर भी तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए। इस मौके

पर विधायक पवन खरखौदा, पुलिस आयुक्त ममता सिंह, उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम आयुक्त

हर्षित कुमार, एसडीएम अंजलि श्रोत्रिय, भाजपा वरिष्ठ नेता देवेन्द्र कौशिक, भाजपा जिलाध्यक्ष

अशोक भारद्वाज, बिजेन्द्र मलिक, जिला परिषद चेयरपर्सन मोनिका दहिया सहित अन्य अधिकारी

मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top