Haryana

प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सेवाएं 31 दिसंबर तक बढ़ी

चंडीगढ़, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा सरकार ने सरकारी स्कूलों में कार्यरत प्रतिनियुक्त शिक्षकों की सेवाएं बढ़ाने का निर्णय लिया है। प्रतिनियुक्त शिक्षकों की अवधि को 31 दिसंबर तक बढ़ाई गई है। इनमें पीआरटी, टीजीटी, पीजीटी, ईएसएचएम, हेड मास्टर और प्रधानाचार्य शामिल हैं।

शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विनीत गर्ग ने आदेश जारी कर स्पष्ट किया कि प्रतिनियुक्ति अवधि उस स्थिति तक जारी रहेगी, जब तक संबंधित स्कूलों में शिक्षकों की वैकल्पिक नियुक्ति नहीं हो जाती। इस दौरान शिक्षकों को उनके पूर्व प्रतिनियुक्ति आदेशों में वर्णित समान नियमों व शर्तों पर कार्य करना होगा। सरकार ने यह निर्णय इसलिए लिया है ताकि छात्रों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा न आए और उन्हें सुचारु व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलती रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top