WORLD

ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर ब्रिटेन की कड़ी कार्रवाई, 71 नए प्रतिबंध लागू

लंदन, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । ब्रिटेन ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार को 71 नए व्यक्तियों और संस्थानों पर प्रतिबंध लगा दिए। इन पर लगे प्रतिबंधों में संपत्ति फ्रीज, वित्तीय गतिविधियों पर रोक और यात्रा प्रतिबंध शामिल हैं।

ब्रिटेन सरकार ने कहा कि यह कदम ईरान की परमाणु प्रसार गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया गया है। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र और यूरोपीय संघ भी इसी तरह की कार्रवाई कर चुके हैं। संयुक्त राष्ट्र ने रविवार को ईरान पर हथियारों के आयात-निर्यात पर रोक सहित कई पुराने प्रतिबंधों को दोबारा लागू किया था।

ब्रिटेन, फ्रांस और जर्मनी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में यह मामला उठाते हुए आरोप लगाया कि ईरान ने 2015 के उस समझौते का उल्लंघन किया है, जिसके तहत उसे परमाणु हथियार विकसित करने से रोका गया था। हालांकि, ईरान इन आरोपों से इनकार करता आया है और उसने चेतावनी दी है कि ऐसे कदमों का सख्त जवाब दिया जाएगा।

यह प्रतिबंध ईरान के वरिष्ठ परमाणु अधिकारियों के साथ-साथ वहां के बड़े वित्तीय और ऊर्जा संस्थानों पर भी लागू होंगे।

——————–

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top