HimachalPradesh

आश्विन नवरात्र की सप्तमी पर त्रिलोकपुर मंदिर में 13 लाख 23 हजार 200 का चढ़ावा

माता बाला सुंदरी मंदिर ,त्रिलोकपुर

नाहन, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । इन दिनों सिरमौर जिला में भी शरद नवरात्रों पर देव स्थलों व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है और लोग बड़े श्रद्धा भाव से माता के शक्ति स्वरूपों के दर्शन कर रहे हैं। सिरमौर जिला में स्तिथ उत्तर भारत की प्रसिद्ध सिद्धपीठ माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में दूर दूर से श्रद्धालु शीश नवा रहे हैं। यहां पर माता दुर्गा अपने बालरूप में पिंडी में विराजमान हैं। यूँ तो यहां हमेशा श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है लेकिन ग्रीष्म कालीन व शरद नवरात्रों में बड़ी संख्या में लोग प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब व दिल्ली से पहुंचते हैं। मंदिर न्यास से प्राप्त जानकारी के अनुसार सप्तमी पर 7300 श्रद्धालुओं ने माथा टेका है। अष्टमी को देखते हुए मंदिर परिसर में लोगो की सुरक्षा व सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top