
मन्दसौर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । नवदुर्गा गरबा समिति द्वारा स्थानीय गांधी नगर में नवरात्रि उत्सव उमंग व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। भव्य पंडाल में विराजित माँ दुर्गा की आरती में मुख्य अतिथि रूप में मुख्य अतिथि राज्य सभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा के वरिष्ठ नेता मदनलाल राठौर, कांग्रेस नेता सोमिल नाहटा, भाजपा जिला मंत्री सुनील जैन महाबली उपस्थित रहे। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री गुर्जर ने कहा कि शारदीय नवरात्रि हर वर्ष अपने साथ अनंत खुशियों का भंडार लेकर आती है और श्रद्धालुओं के दुखों को मिटाकर जीवन में नवीन ऊर्जा और प्रकाश फैलाती है।
श्री राठौर ने कहा कि माता की साधना से भक्तों के जीवन से दुख, दरिद्रता और भय दूर हो जाते हैं। श्री नाहटा ने कहा कि मां दुर्गा से प्रार्थना है कि सभी के जीवन में सकारात्मकता का संचार हो। उनकी कृपा सभी के लिए सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। श्री जैन ने कहा कि मां सभी के जीवन को सुख, स्वास्थ्य और सौभाग्य के आशीर्वाद से अभिसिंचित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
