HimachalPradesh

प्रवक्ता पर अमर्यादित व्यवहार का आरोप, स्कूल स्टाफ और एसएमसी ने की कार्रवाई की सिफारिश

उच्च शिक्षा उप निदेशक को ज्ञापन सौंपते हुए।

मंडी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिला मंडी की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मलोह में प्रवक्ता पद पर कार्यरत संध्या कुमारी पर छात्रों और स्टाफ के समक्ष अमर्यादित भाषा और व्यवहार का आरोप लगाया है। स्कूल प्रधानाचार्य व स्टाफ की ओर से उच्च शिक्षा विभाग को भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार प्रवक्ता द्वारा निरीक्षण दल की उपस्थिति के तुरंत बाद आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे पाठशाला का वातावरण अशांत हुआ।

विद्यालय की एसएमसी समिति ने सोमवार को आपात बैठक कर घटना की समीक्षा की और प्रवक्ता संध्या कुमारी को स्थानांतरित करने की सिफारिश की। तत्पश्चात उच्च शिक्षा उप निदेशक यशवीर धीमान की अनुपस्थिति में कार्यालय अधीक्षक चमन को ज्ञापन सौंप कर कहा कि महिला कभी भी किसी के भी विरुद्ध किसी भी प्रकार का अरोप लगा सकती है, जो संस्था व किसी भी कर्मचारी के लिए नुकसानदेह हो सकता है।

ज्ञापन में मांग की गई है कि प्रवक्ता के विरुद्ध चल रही जांच के अनुरूप कड़ी कार्रवाई की जाए। जब तक जांच प्रक्रिया और निर्णायक कार्रवाई नहीं हो जाती तब तक महिला की ड्यूटी डिप्टी डायेक्टर के कार्यलय में लगाई जाए। बैठक में सदस्यों ने स्पष्ट किया कि इस प्रकार के व्यवहार से विद्यार्थियों पर गलत प्रभाव पड़ता है।

समिति ने यह भी कहा कि उनके व्यवहार के कारण अन्य शिक्षकों और छात्रों को मानसिक आघात पहुंचा है। स्टाफ सदस्यों ने अपने हस्ताक्षरित पत्र में उनके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। विद्यालय प्रशासन और एसएमसी ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि विद्यालय में शांति बनाए रखने के लिए उचित निर्णय लिया जाए ताकि अध्ययन-अध्यापन का वातावरण सामान्य रह सके।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top