Haryana

सोनीपत: विधायक ने विकास कार्यों की आधारशिला रखी

लोगों की शिकायत सुनते हुए गन्नौर विधायक देवेंद्र कादियान

सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । गन्नौर

के वार्ड छह और 10 में जलभराव, टूटी गलियों और अधूरी सुविधाओं से परेशान लोगों को जल्द

राहत मिलेगी। विधायक देवेंद्र कादियान ने सोमवार को इन वार्डों में 95 लाख रुपये से

अधिक के विकास कार्यों की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि जलभराव की समस्या का स्थायी

समाधान किया जा रहा है और कॉलेज भवन व अस्पताल को प्राथमिकता में रखा गया है। दूसरी

ओर उन्होंने अपने कैंप कार्यालय में दरबार लगा कर लोगों की समस्याओं की सुनवाई की।

कार्यक्रम

की शुरुआत नारियल फोड़कर हुई। स्थानीय लोगों और पार्षदों ने विधायक का फूल-मालाओं से

स्वागत किया। कादियान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य की गुणवत्ता में कोई कमी

न आए और सभी काम समय पर पूरे हों। वार्ड 6 में करीब 36 लाख रुपये की लागत से गली निर्माण

और स्टॉर्म वाटर लाइन का काम शुरू होगा। वार्ड 10 में 50 लाख रुपये से नई गली बनाई

जाएगी। इसके अलावा डी प्लान से करीब साढ़े 10 लाख की लागत से मुस्लिम समुदाय के चौपाल

में हॉल निर्माण भी शामिल है। विधायक

ने नगर पालिका को नगर इस अवसर पर नपा सचिव प्रदीप खर्ब, एमई राहुल मोर, जेई अरविंद के साथ पार्षद अजय सरोहा,

पार्षद प्रतिनिधि टिंकू प्रधान, सुनील पटवारी, जयबीर, सलीम, जयभगवान, यासीन, शौकीन,

दिलशाद, डॉ. जावेद, आबिद आदि मौजूद रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top