Bihar

हमारे ऊपर गलत तरीके से आरोप लगाया जा रहा है, मेरे नाम से पेट्रोल पंप है ही नहीं : संजय जयसवाल

सांसद डॉ संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे ऊपर ग़लत तरीके से आरोप लगाया जा रहा है जबकि मेरे नाम से पेट्रोल पंप है ही नहीं, बाकी आरोप भी बेबुनियाद।

बेतिया, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।

बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और बेतिया लोकसभा सीट से सांसद संजय जयसवाल ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि बेतिया छावनी आरओबी एवं रोड के स्वरूप (संरेक्षण) ,में कोई बदलाव नहीं हुआ है। मुझ पर पिछले दिनों बेतिया में आए एक नेताजी द्वारा लगाए गए गंभीर आरोप सरासर गलत है। उन्होंने प्रशांत किशोर का बिना नाम लिए हुए कहा कि वह नेताजी जानते कम है लेकिन दूसरों पर आरोप लगाने में आगे रहते हैं।

सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा कि पिछले दिनों आरटीआई द्वारा रेल मंत्रालय से मांगी गई रिपोर्ट में उप मुख्य इंजीनियर निर्माण पूर्व मध्य रेल बेतिया में अपने रिपोर्ट में कहा है कि छावनी चौक बेतिया स्थित राजमार्ग 28बी नया 727 पर प्रस्तावित रोड ओवर ब्रिज का संरेक्षण मैं कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजकीय उच्च पथ प्रमंडल मोतिहारी के लोक सूचना अधिकारी ने अपने रिपोर्ट में कहा है कि एन एच 28B के छावनी चौक स्थित आर ओबी के पहुंच पथ के निर्माण हेतु किसी भी प्रकार का भू अर्जन कार्य नहीं किया गया है। अतः इसके मार्ग रेखन में परिवर्तन का प्रश्न ही नहीं उठता। संजय जयसवाल ने कहा कि इसी प्रकार उक्त नेताजी द्वारा मेरे मेरे पेट्रोल पंप पर नगर निगम के लाखों रुपये की डीजल घपले का आरोप लगाया गया था। जो पूरी तरह निराधार एवं गलत है, जबकि मेरे नाम से कोई पेट्रोल पंप है ही नहीं।

सांसद डॉक्टर जायसवाल ने कहा कि बेतिया नगर निगम की महापौर गरिमा देवी शिकारिया द्वारा नगर विकास एवं आवास विभाग को एक पत्र देकर आठ बिंदुओं पर नगर निगम में हुए घोटाले की जांच की मांग की गई थी। इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर सचिव मनोज कुमार ने जांचोपरान्त अपने रिपोर्ट में कहा है कि निगम के अनेकों संसाधनों की खरीदारी जेम के माध्यम से दोगुनी कीमत पर की गई है और वह भी बीना पब्लिक डिमांड के। जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि इसकी अतिरिक्त जांच के दौरान यह पाया गया है कि निगम द्वारा 15 गाड़ियों के एवज में जो भुगतान किया जा रहा है उसका जीएसटी बिल उपलब्ध नहीं है। बिना जीएसटी बिल के ही भुगतान अब तक किया जा रहा है। इस पर सांसद संजय जयसवाल ने कहा कि यह किस तरह के आईएएस अधिकारी हैं जिसको यह नहीं मालूम है कि पेट्रोल डीज़ल पर जीएसटी लगता है या नहीं और साथ ही मेयर और अधिकारी की मिली भगत है इस से साफ ज़ाहिर हो रहा है और साथ ही पथिया कंपनी बिल्कुल साफ़ सुथरा हो गया है और पहले ख़राब था।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Most Popular

To Top