CRIME

एलईडी लाइट लगी पतंग को उड़ाकर ड्रोन की अफवाह फैलाने वाले तीन युवक गिरफ्तार

ड्रोन का अफवाह फैलाने वाले तीन युवक गिरफ्तार
पुलिस ने कब्जे में लिया खिलौना ड्रोन

जौनपुर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के जनपद जाैनपुर की मड़ियाहूं पुलिस ने तीन शातिर अपराधियाें काे गिरफ्तार किया है। ये लाेग रात में नीली एलईडी लाइट लगी पतंग को उड़ाकर ड्रोन की अफवाह फैलाते थे।

पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने साेमवार काे बताया कि पकड़े गए अभियुक्त नन्दलाल राजभर, दीपक राजभर और रवि प्रकाश राजभर काे गिरफ्तार किया है। इनके पास से नीली रंग की एलईडी लाइट व बैट्री लगी पतंग बरामद हुई। एसपी ने बताया कि मड़ियाहूं क्षेत्र के फुलवारी गांव के ग्रामीणाें ने शिकायत दर्ज करायी थी कि उनके गांव में कुछ लाेग प्रतिबंध के बावजूद ड्राेन उड़ा रहे हैं। शनिवार काे भी ड्राेन उड़ाया गया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लाेगाें काे गिरफ्तार किया है।

इसी तरह रायख्वाजा थानान्तर्गत गौसपुर चकिया गांव पर एक संदिग्ध ड्रोन देखे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ड्रोन को अपने कब्जे में लिया। वह एक साधारण खिलौना ड्रोन निकला। जांच कि गई तो कोई खतरनाक यंत्र कैमरा या विस्फोटक पदार्थ नहीं पाया गया है ।

————–

(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र

Most Popular

To Top