

अनूपपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देश को स्वच्छ, स्वस्थ और जिम्मेदार नागरिकों से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे भारत में आयोजित किया जा रहा है। इस पखवाड़े के दौरान नमो मैराथन का आयोजन हमें स्वस्थ रहने एवं युवाओं में खेल भावना जागृत करने की प्रेरणा देता है। यह बात कलेक्टर हर्षल पंचोली सोमवार को अनूपपुर जिले के शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर प्रांगण में आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत के अंतर्गत आयोजित नमो मैराथन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि स्वस्थ भारत के लिए देश में विभिन्न गतिविधियां समय-समय पर आयोजित की जा रही हैं,उन्हीं में से एक नमो मैराथन है। अपने आप को स्वस्थ रखने की भावना पूर्व में ही पैदा की जाए, जिससे प्रत्येक नागरिक स्वस्थ तथा बीमारियों से मुक्त रहे, जिससे देश का बेहतर विकास हो सके। इसके पूर्व कलेक्टर हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर दिलीप पांडेय सहित अन्य अधिकारियों ने मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
सेवा पखवाड़ा अंतर्गत आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत की थीम पर आयोजित नमो मैराथन को कलेक्टर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नमो मैराथन शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर से प्रारंभ होकर इंदिरा तिराहे पर दौड़ का समापन हुआ। मैराथन दौड़ में पुरुषों के साथ-साथ बड़ी संख्या में महिलाओं व बालिकाओं ने भी हिस्सा लिया।
इस दौरान नमो मैराथन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जगन्नाथ मरकाम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनूपपुर कमलेश पुरी, शासकीय तुलसी महाविद्यालय के प्राचार्य अनिल सक्सेना, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आर.के. वर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक उमेश पांडेय सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षक, आमजन एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने सहभागिता की।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
