Haryana

सोनीपत पुलिस ने कार छीनने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

सोनीपत: कार छीनने वाले गिरफ्तार दो आरोपी

सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

पुलिस ने युवक से गाड़ी छीनने की घटना में संलिप्त दो आरोपी सोमवार को गिरफ्तार कर

छीनी गई कार बरामद की है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसीपी

हेडक्वार्टर अजीत सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को सतबीर निवासी गांव शेरा, जिला

पानीपत अपनी कार से यात्रा कर रहा था। सर्विस रोड जी. टी. रोड नांगल खुर्द के पास कार

साइड में रोककर बाथरूम करने के दौरान दो नौजवान, मुंह पर कपड़ा बांधे हुए, आए। उन्होंने

सतबीर को धक्का देकर गिराया और उसकी कार छीनकर भाग गए। कार में उसका मोबाइल फोन भी

रखा था।

थाना

मुरथल में मामला दर्ज किया गया। जांच टीम के उप निरीक्षक बृजपाल ने अपनी टीम के साथ

आरोपियों राहुल उर्फ जिंद निवासी गांव भादी और दीपक निवासी गांव राठधना को गिरफ्तार

किया। गिरफ्तार आरोपियों से छीनी गई कार बरामद की गई। पुछताछ में आरोपियों ने थाना

खरखौदा क्षेत्र में हुई अन्य कार छीनने की घटनाओं का भी खुलासा किया। गिरफ्तार आरोपियों

को सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top