
सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । थाना
बरोदा पुलिस ने पेट्रोल पम्प से गाड़ी में तेल डलवाकर बिना पैसे दिए गाड़ी लेकर भागने
और मशीन तोड़ने की घटना में दो आरोपी सोमवार को गिरफ्तार किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों
की पहचान विशाल और सुधीर के रूप में हुई है, जो गांव धर्मगढ़, जिला पानीपत के निवासी
हैं।
गोहाना
के एसीपी राहुल देव ने बताया कि 26 सितंबर को गांव माहरा में एचपी बाला जी नामक
पैट्रोल पम्प संचालित आशीष कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि दिन दोपहर बाद एक कार में
2600 रूपये मूल्य का पेट्रोल लेकर आरोपी पम्प से भाग गए। साथ ही पम्प की तेल डालने
वाली मशीन को गिराकर तोड़ दिया। इस घटना के आधार पर मामला दर्ज किया गया।
थाना
बरोदा की जांच टीम ने उप निरीक्षक उदय के नेतृत्व में आरोपियों की खोजबीन की। जांच
के दौरान दोनों आरोपियों विशाल और सुधीर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के
खिलाफ न्यायिक प्रक्रिया शुरू करते हुए उन्हें न्यायालय में पेश किया गया। न्यायालय
के आदेशानुसार आरोपियों को जेल में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस
ने इस कार्रवाई को जल्द प्रभावी कार्रवाई और कानून के प्रति कड़े संदेश के रूप में बताया।
इसके साथ ही स्थानीय नागरिकों से भी अपील की गई कि वे ऐसे अपराध की सूचना तुरंत पुलिस
को दें, ताकि ऐसी घटनाओं को रोका जा सके। पैट्रोल पम्प से चोरी और तोड़फोड़ के मामले
में पुलिस की सतर्कता और तेज़ी से की गई कार्रवाई ने न्याय सुनिश्चित किया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
