
जींद, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से लेकर दो अक्टूबर तक पूरे देश में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस सेवा पखवाड़ा के दौरान पूरे देशभर में स्वास्थ्य जांच शिविर, रक्तदान शिविर, टीकाकरण अभियान, स्वच्छता अभियान और पौधारोपण जैसे अनेक कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य समाज में सेवा, सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ावा देना है। इस मौके पर विधायक रामकुमार गौतम ने गांव बिटानी में सोमवार को स्वच्छता अभियान में स्वयं भाग लिया और हाथ में झाड़ू लेकर गांव में सफाई की और उपस्थित लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नही बल्कि जीवनशैली का हिस्सा होना चाहिए। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने घरए मोहल्ले और गांव को स्वच्छ बनाएं और आसपास गंदगी न फैलाएं। विधायक रामकुमार गौतम ने गांव में पौधारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर पेड़, पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। अधिक से अधिक पौधे लगाकर हम आने वाली पीढिय़ों के लिए स्वच्छ हवा और स्वस्थ वातावरण उपलब्ध करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण केवल लगाना ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल करना भी हम सबकी जिम्मेदारी बनती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
