
भागलपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने सोमवार को अपने वार्ड में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया। वार्ड संख्या 35 में नेक शाह दरगाह लेन में मोती महल से चुन्ना सिंह के घर तक सड़क एवं नाला निर्माण का उद्घाटन किया गया। जिसकी लागत 14,47,400 रुपया है।
इसके बाद विधायक ने वार्ड 22, कोयला घाट मुहल्ला में नगर निगम शौचालय के पास सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया। फिर उन्होंने वार्ड संख्या 11 मनी मंडल लेन में ईमली गाछ से नत्थू मंडल के घर की ओर सड़क एवं नाला निर्माण का शिलान्यास किया। जिसकी लागत 11,05,200 रुपया है। इस अवसर पर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह सौगात भागलपुर वासियों के लिए काफी उपयोगी साबित होगी। जब तक मैं अपने कार्यकाल में रहूंगा, जनता की सेवा में लगा रहूंगा। स्थानीय लोगों ने भी विकास कार्यों को देखकर खुशी जताई और विधायक के प्रयासों की सराहना की।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
