CRIME

सातवीं मंजिल से कूदकर बुजुर्ग महिला ने की आत्महत्या

हरिद्वार, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । रुड़की में एक बुजुर्ग महिला ने रविवार की रात अपार्टमेंट के सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतका का बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है और वह यहां अपने पति और बेटी के साथ रहती थी। आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस मामले क

जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार हरिद्वार रोड स्थित श्री राम रेजिडेंसी में सातवीं मंजिल के एक फ्लैट में 60 वर्षीय आशा पत्नी राजेंद्र खुराना अपने पति और बेटी के साथ रहती थी। जबकि उनका बेटा ऑस्ट्रेलिया में रहता है। बताया गया है कि महिला पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। महिला रविवार रात अचानक अपनी बालकनी में पहुंची और नीचे कूद गई। परिजनों की चीख पुकार सुनकर अपार्टमेंट के अन्य लोग भी एकत्र हो गए। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं कोतवाली सिविल लाइंस प्रभारी निरीक्षक मनीष उपाध्याय ने बताया है कि शव को पोस्टमार्टम करवाया गया है और मामले में जांच की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top