सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
जिले के कुंडली क्षेत्र में एक फैक्ट्री से करीब 25 लाख रुपए का सामान चोरी होने का
मामला सामने आया है। फैक्ट्री मालिक विकास भाटिया ने इस मामले में अपने दो कर्मचारियों
के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि संतोष कुमार और विनय कुमार पिछले एक साल
से चोरी करते आ रहे थे और चोरी छुपे फैक्ट्री में आगजनी भी कर चुके हैं।
विकास
भाटिया ने बताया कि उनकी फैक्ट्री कुंडली एचएसआईआईडीसी प्लाट नंबर 43, फेस-4, सेक्टर
56 में स्थित है। 27 सितंबर की दोपहर उन्होंने फैक्ट्री परिसर में दोनों
आरोपियों को चोरी करते हुए पकड़ा। उन्होंने बताया कि उन्होंने फैक्ट्री के लिए 63 रोल
कपड़े मंगवाए थे, लेकिन टेंपू में केवल 10 रोल ही लादे गए। यह जानकारी उन्हें फैक्ट्री
के सीसीटीवी से मिली।
शक होने
पर विकास भाटिया ने टेंपू को वहीं रोक दिया और खुद फैक्ट्री पहुंचे। इस दौरान संतोष
और विनय ने मिलकर फैक्ट्री में कपड़ों के रोल में आग लगा दी, जिससे कुछ कपड़े जल गए।
यह घटना बड़े हादसे को जन्म दे सकती थी। पूछताछ
में दोनों आरोपियों ने कबूला कि वे पिछले एक साल से चोरी कर रहे थे। चोरी किए गए सामान
का मूल्यांकन 24 लाख 99 हजार 500 रुपये है। उन्होंने बताया कि कपड़े अशोक कुमार को
मंगोल पुरी कतरन मार्केट में बेचते थे। सभी बातें उन्होंने स्वीकार की हैं। विकास भाटिया
का अनुमान है कि पिछले 2-3 वर्षों में उन्हें लगभग 50 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। कुंडली
थाना पुलिस ने विकास भाटिया की शिकायत पर संतोष कुमार, विनय कुमार और अशोक कुमार के
खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौके पर एफएसएल टीम
भी बुलाई गई है ताकि सभी साक्ष्यों की विस्तृत जांच की जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
