Haryana

सोनीपत: विधायक व मेयर ने किया 1.79 करोड़ के विकास कार्यों का शुभारंभ

सोनीपत: विकास कार्यो का शुभरंभी करवाते हुए विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन

सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत

में सोमवार को विधायक निखिल मदान ने मेयर राजीव जैन और पार्षद नवीन तंवर के साथ मिलकर

वार्ड 17 में लगभग एक करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से विकास कार्यों का नारियल तोड़कर

शुभारंभ किया। इस अवसर पर क्षेत्र वासी मौजूद रहे और विधायक एवं मेयर का फूल मालाओं

से स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

विधायक

निखिल मदान ने बताया कि वार्ड 17 की कालोनियों जैसे राम नगर, दहिया कॉलोनी, मायापुरी

और शीशराम बाग में गलियों के टूटने और जल भराव की शिकायतें मिल रही थीं। समस्या की

जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अधिकारियों को सभी टूटे गलियों को पक्का करने के निर्देश

दिए और टेंडर प्रक्रिया शुरू करवाई।

अब लगभग एक करोड़ 79 लाख रुपए की लागत से वार्ड

17 की छह कालोनियों में गलियों के पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उन्होंने बताया

कि पूरे शहर में सड़कों के नवनिर्माण और मरम्मत का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है।

बरसात के कारण कुछ विलंब हुआ था, लेकिन अब विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ेंगे।मेयर

राजीव जैन ने कहा कि वार्ड 17 की कुछ कालोनियों में नगर निगम द्वारा सीवरेज और पेयजल

पाइपलाइन बिछाई गई थी, लेकिन गलियों की मरम्मत नहीं हुई थी, जिससे आवागमन में कठिनाई

थी। अब नगर निगम द्वारा सभी टूटे और कुछ नई गलियों का निर्माण शुरू किया गया है। कुछ

गलियां सीसी से पक्की की जाएंगी, जबकि कुछ में मास्टिक की परत बिछाई जाएगी। उन्होंने

संबंधित एजेंसी को कार्य तय समय सीमा और गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिए। इस अवसर

पर निगम पार्षद नवीन तंवर, मनोनीत पार्षद चरण सिंह जोगी, नरेश वर्मा, सूबे सिंह, महावीर,

संदीप मलिक, राजपाल, सचिन, महावीर बाल्यान, अजीत कुमार सुमेर, दीपक, पवन तनेजा, हरिराम,

धर्म कौर, मुकेश एंडी, इंद्र सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना

Most Popular

To Top