
सोनीपत, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
के गांव चौहान जोशी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब कैंसर से पीड़ित एक व्यक्ति की
मौत के बाद परिवार अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहा था और अचानक पुलिस मौके पर पहुंचकर
दाह संस्कार रुकवा दिया। सूचना मिली थी कि मृतक को जहर देकर मारा गया है। पुलिस ने
परिजनों के विरोध के बावजूद शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल सोनीपत में पोस्टमार्टम
के लिए भेज दिया।
गांव
निवासी बाली ने बताया कि उसका भाई राजे पिछले नौ महीने से कैंसर से पीड़ित था। चिकित्सकों
ने लीवर कैंसर के कारण उसे असाध्य घोषित कर दिया था। सोमवार सुबह उसकी घर पर ही मृत्यु
हो गई। परिवार व रिश्तेदार अंतिम संस्कार की तैयारी में लगे थे, तभी छह-सात पुलिसकर्मी
पहुंच गए और दाह संस्कार रुकवा दिया।
इस दौरान
परिजनों और पुलिस के बीच विवाद हो गया। परिवार ने राजे की बीमारी से संबंधित दस्तावेज
दिखाए, लेकिन पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने पर जोर दिया। बाद में समझाने-बुझाने के बाद
परिजन राजी हुए। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजे आठवीं पास था और बीमारी से पहले सुरक्षा कर्मी के रूप में काम करता था। उसके परिवार
में माता-पिता और दो भाई हैं। परिवार खेती और किराए के कमरों से गुजर-बसर करता है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट
आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट होगा। पुलिस जांच में जुटी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
