Haryana

गुरुग्राम: पेपरलेस रजिस्ट्री व निशानदेही से घर बैठे मिलेंगी सेवाएं: राव इंद्रजीत सिंह

गुरुग्राम में पेपरलेस रजिस्ट्री व निशानदेही की सेवा शुरू होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मंत्री राव नरबीर सिंह व अन्य।

-हरियाणा में रजिस्ट्री व निशानदेही हुई पेपरलेस

-हरियाणा में रजिस्ट्री और निशानदेही हुई पूरी तरह पेपरलेस

गुरुग्राम, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि हरियाणा सरकार की डिजिटल पहल अब नागरिकों को सरकारी सेवाओं का लाभ आसान, पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से प्राप्त करने में मदद करेंगी। यह बात उन्होंने सोमवार को राजस्व विभाग की चार नई पहलों पेपर रहित रजिस्ट्री प्रणाली, पेपर रहित निशानदेही, व्हाट्सऐप चैटबोट और राजस्व न्यायालय डिजिटल निगरानी प्रणाली के शुभारंभ के अवसर पर कही।

उन्होंने कहा कि इन पहलों के लागू होने से लोगों को सरकारी कार्यालयों में लंबी कतारों में इंतजार करने या बार-बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी, जिससे सेवा अधिक सुविधाजनक और प्रभावी बनेगी। राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि डिजिटल निगरानी और पेपर रहित प्रणाली के माध्यम से किसानों और आम जनता के लिए जमीन तथा अन्य राजस्व संबंधी कार्य पूरी तरह पारदर्शी बनेंगे। अब नागरिक अपने मोबाइल या कंप्यूटर के जरिए रजिस्ट्री और पैमाइश के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिससे दस्तावेज़ों की प्रक्रिया तेज, सरल और सुविधाजनक होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इससे सरकारी अधिकारियों की जवाबदेही सुनिश्चित होगी। केंद्रीय राज्य मंत्री ने यह भी कहा कि डिजिटल सेवाओं के माध्यम से न्यायालयों में चल रहे मामलों की जानकारी सीधे मोबाइल पर उपलब्ध होगी, जिससे लोगों को बार-बार कार्यालयों का चक्कर काटने की आवश्यकता नहीं होगी।

उन्होंने लघु सचिवालय परिसर में पौधारोपण भी किया और लोगों से अधिक से अधिक पेड़ लगाने का संदेश दिया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन सभी पहलों का उद्घाटन कुरुक्षेत्र की बाबैन तहसील से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। इस अवसर पर हरियाणा के सभी जिलों में डिजिटल सेवाओं का लाइव संचालन शुरू हुआ। अब नागरिक घर बैठे ही मोबाइल के माध्यम से रजिस्ट्री, पैमाईस और अन्य राजस्व सेवाओं के लिए आवेदन कर सकेंगे।

गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि यह डिजिटल पहल नागरिकों की सुविधा और सरकारी कामकाज की पारदर्शिता के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस पहल से समय की बचत के साथ-साथ लोगों की परेशानियों में भी कमी आएगी। विधायक तेजपाल तंवर ने कहा कि डिजिटल सेवाओं की शुरुआत से प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी और भ्रष्टाचार पर कड़ी रोक लगेगी। उन्होंने कहा कि यह नई पहल हरियाणा को स्मार्ट और आधुनिक राज्य बनाने की दिशा में एक मजबूत कदम है। इस अवसर पर डीसी अजय कुमार, एडीसी वत्सल वशिष्ठ, गुरुग्राम के एसडीएम परमजीत चहल, बादशाहपुर के एसडीएम संजीव सिंगला, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, जिला राजस्व अधिकारी विजय यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top