Jharkhand

रांची के पूजा पंडालों में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं युवा दस्ते के सदस्य : मिश्रा

युवा दस्‍ते के सदस्‍यों की तस्‍वीर

रांची, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । युवा दस्ता के सैकड़ों सदस्य, क्षेत्रीय प्रभारी और पदाधिकारी सेवा कार्य में राजधानी रांची के विभिन्न पूजा पंडालों में तैनात हैं। युवा दस्ता के संस्थापक राजीव रंजन मिश्रा ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

राजीव रंजन मिश्रा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि किसी भी दर्शनार्थियों को किसी तरह की परेशानी हो, तो वे तुरंत दस्ता के सदस्यों से संपर्क करें, ताकि उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि दस्ता के सदस्य सभी पूजा पंडाल में आम लोगों की सेवा के लिए तैनात हैं।

उन्होंने बताया कि रविवार को दस्ता के सदस्यों ने बकरी बाजार, स्टेशन रोड, सत्य अमर लोक सहित विभिन्न पंडालों में बिछड़े हुए दर्जनों बुजुर्गों को माता के दर्शन करवाया और माता-पिता से बिछड़े बच्चों को उनके परिवार से मिलवाया।

मिश्रा ने कहा कि कोई भी श्रद्धालू किसी प्रकार की समस्या या सुझाव देना चाहते हैं, तो वे युवा दस्तां के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। उनकी समस्या जिला प्रशासन तक पहुंचा दी जाएगी और समस्या का समाधान जल्द से जल्द कराने का प्रयास किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top