जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
विधायक अर्जुन सिंह राजू की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट, नगर निगम अधिकारी और अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
बैठक में जिला अस्पताल की कार्यप्रणाली और सुविधाओं से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सदस्यों ने रोगियों की देखभाल में सुधार, अस्पताल के बुनियादी ढांचे को मजबूत करना स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता और विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने पर विचार-विमर्श किया।
विधायक ने उठाई गई समस्याओं के समाधान में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया और संबंधित अधिकारियों को रोगियों के लाभ के लिए आवश्यक कदम जल्द उठाने के निर्देश दिए।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
