जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
आज नेशनल पैंथर पार्टी ने चनैनी विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में कथित धांधली के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने नारे और बैनरों के माध्यम से चुनाव प्रक्रिया में अनियमितताओं के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।
प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग और संबंधित अधिकारियों से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान पुलिस ने भी स्थिति पर कड़ी नजर रखी और प्रदर्शन को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए सुरक्षा व्यवस्था सख्त की। पार्टी का कहना था कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए सभी अवैध गतिविधियों और चुनावी धांधली को रोकना आवश्यक है।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
