जम्मू, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।
आज 29 सितंबर 2025 को गांधी नगर के सरकारी महिला महाविद्यालय के परिसर में सिबा इवेंट मैनेजमेंट एंड इनोवेशंस कोऑपरेटिव लिमिटेड ने शॉपर्स स्टॉप के सहयोग से एक मल्टीस्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में 1,000 से अधिक छात्र, शिक्षक और स्टाफ ने स्वास्थ्य जांच और परामर्श का लाभ लिया।
कैंप में यूजाला सिग्नस जेके मेडिसिटी हॉस्पिटल, शार्प साइट आई हॉस्पिटल्स, पाथ स्क्वायर लैब्स, अजय हियरिंग केयर सेंटर, मेलोडेंट डेंटल एंड स्किन केयर, होलिस्टिक ह्यूज़, सुमाली फाइनेंशियल सर्विसेज और डीएसके कैटर्स जैसी संस्थाओं ने सहभागिता की। इस स्वास्थ्य जांच कैंप में शारीरिक, आंख, दांत और त्वचा से संबंधित जांचों के साथ-साथ वित्तीय और जीवनशैली पर मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों और स्टाफ में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना और समय पर रोकथाम एवं इलाज को प्रोत्साहित करना था। कैंप के सफल आयोजन ने महाविद्यालय समुदाय में स्वास्थ्य और कल्याण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
