
नई दिल्ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देश का औद्योगिक उत्पादन अगस्त में चार फीसदी की दर से बढ़ा है, जो जुलाई माह में 4.3 फीसदी थी। खनन क्षेत्र के अच्छे प्रदर्शन के कारण यह वृद्धि दर्ज की गई है।
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय ने सोमवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के जारी आंकड़ों में बताया कि औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित देश का औद्योगिक उत्पादन अगस्त में चार फीसदी बढ़ा है। आंकड़ों के मुताबिक खनन, विनिर्माण और बिजली की वृद्धि दर अगस्त में क्रमशः छह फीसदी, 3.8 फीसदी और 4.1 फीसदी रही है।
एनएसओ ने जुलाई महीने के औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) पर आधारित औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर को संशोधित कर 4.3 फीसदी कर दिया है, जबकि पहले यह अनुमान 3.5 फीसदी था। आंकड़ों के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2025-26 की अप्रैल-अगस्त अवधि के दौरान देश का कुल औद्योगिक उत्पादन 2.8 फीसदी बढ़ा है, जबकि पिछले वित्त वर्ष के दौरान यह 4.3 फीसदी बढ़ा था।
संशोधित कैलेंडर के अनुसार औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) का त्वरित अनुमान अब प्रत्येक महीने की 28 तारीख को (या अगर 28 तारीख को छुट्टी हो तो अगले कार्य दिवस पर) जारी किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
