Uttrakhand

पोषण माह के तहत राज्यभर के आंगनवाड़ी केंद्रों पर हुईं अभिभावक बैठकें

देहरादून, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । केंद्र सरकार की पहल “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” थीम के अंतर्गत पोषण माह 2025 का आयोजन 17 सितंबर से पूरे देश में चल रहा है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाना, संतुलित आहार की आदत विकसित करना और शिक्षा के साथ स्वास्थ्य को जोड़ना है। उत्तराखंड में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा खाद्य एवं पोषण निर्देशनालय के सहयोग से राज्यभर के जिलों और परियोजनाओं में प्रतिदिन विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में साेमवार काे प्रदेश के अनेक आंगनवाड़ी केंद्रों पर अभिभावक बैठकों का आयोजन किया गया।

इन आयाेजनाें में पंजीकृत बच्चों के अभिभावकों को स्कूल पूर्व शिक्षा की आवश्यकता एवं पोषणयुक्त आहार के महत्व पर मार्गदर्शन दिया गया। विशेषज्ञों ने बताया कि बच्चों की थाली में अनाज, दालें, हरी सब्ज़ियाँ, दूध एवं फल जैसे तत्व शामिल करने से कुपोषण की समस्या को दूर किया जा सकता है और उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास बेहतर ढंग से संभव होता है। इसके अतिरिक्त 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों के लिए कहानी सुनाना, कविता पाठ और समूह गतिविधियाँ आयोजित की गईं। इन रचनात्मक कार्यक्रमों ने न केवल बच्चों को आनंदित किया, बल्कि उनके भीतर सीखने की रुचि और आत्मविश्वास भी बढ़ाया। वार्ड सदस्यों, समाजसेवियों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी से आयोजन को व्यापक सफलता मिली। प्रतिभागियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पोषण माह जैसे अभियान ग्रामीण एवं शहरी समुदायों में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्र में स्थायी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top