HimachalPradesh

स्टोन क्रेशर बना दो पंचायतों के लिए अभिशाप, ग्रामीणों ने निकाली रैली, मुख्यमंत्री से लगाई गुहार

नाहन, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । पांवटा साहिब के बांगरण के समीप चल रहा स्टोन क्रेशर ग्रामीणों के लिए आफत बन चुका है। सोमवार को दो पंचायतों के सैकड़ों लोगों का गुस्सा सड़क पर फूट पड़ा। ग्रामीणों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए रैली निकाली और एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन से पीछे नहीं हटेंगे।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्रेशर के कारण उनकी उपजाऊ जमीन बर्बाद हो गई है। इतना ही नहीं, जल शक्ति विभाग की दो से तीन योजनाएँ भी प्रभावित होकर बंद हो चुकी हैं। इसका सीधा असर किसानों पर पड़ा है और खेती संकट में आ गई है। स्थानीय लोगों ने बताया कि क्रेशर के संचालन से न केवल पर्यावरण को नुकसान हो रहा है बल्कि क्षेत्र का प्राचीन मंदिर भी खतरे में है।

ग्रामीणों का कहना है कि यह आस्था पर सीधा प्रहार है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि क्रेशर मालिक खुलेआम अवैध खनन कर रहे हैं। नदी की छाती चीरकर खनन हो रहा है और सरकार को करोड़ों का चूना लगाया जा रहा है। इसके बावजूद पुलिस, प्रशासन और वन विभाग चुप्पी साधे बैठे हैं।

ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस क्रेशर को तुरंत बंद किया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले दिनों में आंदोलन और बड़ा व उग्र होगा।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top