हमीरपुर, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा युवाओं को राष्ट्र निर्माण की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों की दो साल की इंटर्नशिप योजना की भर्ती की जा रही है। जिला युवा अधिकारी दीपमाला ठाकुर ने बताया कि यह पहल भारत को विकसित भारत @2047 बनाने की दिशा में युवाओं को सशक्त एवं जिम्मेदार नागरिक बनाने का सुनहरा अवसर है। साथ ही बताया कि चयनित युवा स्वयंसेवक समाज में निम्न कार्यों का नेतृत्व करेंगे –स्वास्थ्य, साक्षरता एवं स्वच्छता पर जागरूकता,लैंगिक समानता एवं सामाजिक सद्भाव को बढ़ावा,आपदा प्रबंधन एवं प्रशासन की सहायता, विभिन्न सरकारी अभियानों व कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी नियोजन क्षेत्र मे कार्यो का नेतृत्व करेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 5 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गयी है।
आवेदन के लिए वेबसाइट लिंक पर देख सकते है https://nyks.nic.in/nycapp/main.asp या माय भारत हमीरपुर के जिला कार्यालय 01972-222271 ,9805433905 दुरभाष- यंत्र पर संपर्क कर सकते है। जिला हमीरपुर के सभी ब्लॉक में स्वयंसेवकों की नियुक्ति की जाएगी। इसमें आयु सीमा 18 से 29 वर्ष (1 अप्रैल 2025 तक)रहेगी तथा मानदेय: ₹5000/- प्रतिमाह दिया जायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल राणा
