RAJASTHAN

भीलवाड़ा में 23 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की लाश उज्जैन की शिप्रा नदी में साड़ी से बंधी मिली

भीलवाड़ा में 23 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की लाश उज्जैन की शिप्रा नदी में साड़ी से बंधी मिली

भीलवाड़ा, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भीलवाड़ा जिले के काछोला थाना क्षेत्र के जस्सूजी का खेडा पंचायत के आमली ग्राम से लापता 23 वर्षीय युवक और 17 वर्षीय नाबालिग लड़की की लाशें उज्जैन जिले की शिप्रा नदी में साड़ी से बंधी मिली। पुलिस ने बताया कि दोनों के हाथ दुपट्टे से बंधे हुए थे। उनका दाह संस्कार आज ही परिजनों की सहमति से शिप्रा नदी के किनारे ही कर दिया गया।

युवक और नाबालिग लड़की दोनों भीलवाड़ा के काछोला थाना क्षेत्र के निवासी थे। कुछ महीने पहले दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बातें सामने आई थीं। युवक के परिजनों ने बताया कि वे दोनों के रिश्ते के लिए तैयार थे, लेकिन नाबालिग लड़की के परिवार ने इसका विरोध किया। इसी कारण दोनों 23 सितंबर को बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे।

पुलिस को घटना स्थल से एक दिन पहले नदी के किनारे एक लावारिस बाइक मिली थी। इसके बाद रविवार को स्थानीय लोगों ने शिप्रा नदी में दोनों के शव देखे और तुरंत पुलिस को सूचना दी। युवक की जेब से आधार कार्ड मिलने के बाद उसकी पहचान भीलवाड़ा जिले के निवासी के रूप में हुई।

काछोला थाना एसएचओ बालकिशन शर्मा ने बताया कि 23 सितंबर को युवक नाबालिग लड़की को लेकर घर से भाग गया था। इसके बाद 25 सितंबर को लड़की के परिजनों की रिपोर्ट पर किडनैपिंग और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की जांच कोटड़ी डीएसपी को सौंपी गई थी।

महिदपुर थाना पुलिस की टीम स्थानीय रेस्क्यू दल की मदद से दोनों शवों को नदी से बाहर निकालने में सफल रही। पुलिस ने बताया कि शव आपस में साड़ी से बंधे हुए थे, जिससे प्रारंभिक जांच में खुदकुशी की आशंका जताई जा रही है।

पुलिस के अनुसार, हाथ बंधे होने की स्थिति यह देखने में महत्वपूर्ण है कि यह मौत प्रेम-प्रसंग के चलते हुई सामूहिक आत्महत्या है या हत्या की योजना के तहत अंजाम दिया गया। उज्जैन-मध्यप्रदेश पुलिस की सूचना मिलने के बाद काछोला पुलिस की टीम परिजनों के साथ उज्जैन के लिए रवाना हुई और शवों को कब्जे में लिया। पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजनों को सौंपे गए और महिदपुर के श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया।

एसएचओ बालकिशन शर्मा ने कहा, हम मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं। हाथ बंधे होने के कारण यह देखना जरूरी है कि मौत प्रेम-प्रसंग के कारण हुई सामूहिक आत्महत्या है या हत्या की योजना के तहत इसे अंजाम दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि स्थानीय प्रशासन और पुलिस सतर्क हैं और मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है। इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा और नाबालिग युवाओं के संरक्षण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग चिंतित हैं कि यदि नाबालिग बच्चों के रिश्तों को उचित मार्गदर्शन और परिजनों की सहमति नहीं मिलती है तो इस प्रकार की घटनाएं बढ़ सकती हैं।

काछोला थाना पुलिस और कोटड़ी डीएसपी की टीम लगातार जांच कर रही है। साथ ही, शवों की फॉरेंसिक जांच और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि मौत की वास्तविक वजह सामने आ सके। स्थानीय प्रशासन ने परिवारों को भी मानसिक सहयोग देने की योजना बनाई है।

—————

(Udaipur Kiran) / मूलचंद

Most Popular

To Top