RAJASTHAN

रैली निकालकर दिया प्रतिदिन आधा घंटा पैदल चलने का संदेश

jodhpur

जोधपुर, 29 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आज शहरभर में कई कार्यक्रम हुए। आईएमए जोधपुर एवं लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा के संयुक्त तत्वावधान में चिकित्सकों की एक पैदल रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से आमजन को संदेश दिया गया कि हृदय को स्वस्थ रखने के लिए रोजाना कम से कम तीस मिनट पैदल चलना आवश्यक है।

आईएमए के सचिव डॉ. सिद्धार्थ राज लोढ़ा ने बताया कि बीते कुछ वर्षों में हृदय रोगियों की संख्या में तेज़ी से वृद्धि हुई है। फास्ट फूड की बढ़ती आदतें और शारीरिक निष्क्रियता के चलते अब कम उम्र में भी हृदयाघात से मौतें हो रही हैं। उन्होंने कहा कि खान-पान में सुधार और नियमित पैदल चलने से इन मौतों को रोका जा सकता है। आईएमए अध्यक्ष डॉ. संजय मकवाना ने बताया कि जागरूकता रैली बैंड के साथ मेडिकल कॉलेज से रवाना हुई। इसमें मारवाड़ यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ. एमके आसेरी, डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. बीएस जोधा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र शेखावत, महात्मा गांधी अस्पताल के सुपरिटेंडेंट डॉ. फतेह सिंह भाटी, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव सांघवी सहित अनेक चिकित्सक शामिल हुए। रैली मेडिकल कॉलेज पहुंचकर संपन्न हुई।

हृदय रोग विशेषज्ञों का सम्मान

इसके बाद जोधपुर के हृदय रोग विशेषज्ञों डॉ. विनीत जैन, डॉ. हरलालका, डॉ. आदिल, डॉ. विकास, डॉ. अंबर भटनागर एवं डॉ. हिमांशु का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में लायंस क्लब जोधपुर मरुधरा के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सांखला ने विशिष्ट अतिथि उपभोक्ता आयोग राजस्थान के चेयरमैन एवं पूर्व न्यायाधीश देवेंद्र कच्छवाहा का साफा एवं मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डॉ. पीएम मेहता एवं डॉ. एमसी पंवार का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम में संगम, राजेश लखारा, शक्ति सिंह, हरिओम, देवेंद्र मेहता, कामदार अस्पताल एवं आकाश इंस्टिट्यूट का सहयोग रहा। अंत में डॉ. प्रदीप जैन ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top