
ऊना, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ऊना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। सोमवार को ऊना में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा जीएसटी में की गई कमी जनता को राहत भले लगे, लेकिन असल में यह केवल जुमला और दिखावा है।
रायजादा ने कहा कि भाजपा नेताओं को कमी का जश्न मनाने की बजाय बीते आठ वर्षों में व्यापारियों और आम जनता पर डाले गए बोझ का हिसाब देना चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा पहले गलती करती है और फिर उसे सुधार कर भी जश्न मनाती है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के समय भी भाजपा ने ऐसा ही उत्सव मनाया था, जबकि जनता को उसकी मार झेलनी पड़ी थी।
उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद छोटे व्यापारी सबसे ज्यादा प्रभावित हुए और उनका कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ। व्यापार का ढांचा पूरी तरह हिल गया। अब चुनावी माहौल को देखते हुए भाजपा सरकार दरों में कमी कर रही है और इसे उपलब्धि बताकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रही है।
पूर्व विधायक ने कहा कि भाजपा नेताओं का आजकल व्यापारियों से मुलाकात कर फोटो खिंचवाना और इसे बड़ी सफलता के रूप में प्रचारित करना असलियत से कोसों दूर है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि भाजपा पहले जनता को चोट देती है और फिर मरहम लगाने का नाटक करती है। वहीं कांग्रेस हमेशा छोटे व्यापारियों, मध्यम वर्ग और आम जनता के साथ खड़ी रही है और आगे भी जनता को राहत दिलाने और उनके हक की लड़ाई लडऩे का काम करती रहेगी।
पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने हिमाचल के सांसद अनुराग ठाकुर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हाल ही में आई आपदा से लोग अभी भी जूझ रहे हैं। हजारों परिवार बेघर हो गए, सडक़ें व पुल बह गए और बुनियादी ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ। ऐसे में केंद्र सरकार से मदद मिलनी चाहिए थी, लेकिन अब तक कोई ठोस राहत नहीं पहुंची है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
