Bihar

थावे से आनंद विहार के लिए शुरू हुई अमृत भारत एक्सप्रेस

अमृत एक्सप्रेस

गोपालगंज, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।जिलेवासियों को आज बड़ी सौगात मिली है। स्लीपर प्रीमियम अमृत भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ सोमवार को कर दिया गया। यह ट्रेन छपरा से रवाना होकर सिवान, थावे होते हुए सीधे आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) तक जाएगी। थावे जंक्शन पर आयोजित कार्यक्रम में सांसद, एमएलसी और सदर विधायक ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।

मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और रेलकर्मी मौजूद थे। अधिकारियों ने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। नई सुविधा से जिले के यात्रियों को अब दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों तक पहुंचने में काफी सहूलियत होगी। यात्रियों को आधुनिक स्लीपर कोच की सुविधाएं मिलेंगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा आरामदायक होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra

Most Popular

To Top