
गोपालगंज, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) ।जिले की बेटियों के सपनों को पंख देने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पंचदेवरी प्रखंड में 520 सीटों की क्षमता वाले अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय +2 उच्च विद्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने भी मौजूद रहकर इस ऐतिहासिक क्षण को साझा किया। भवन निर्माण विभाग द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर विद्यालय का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया।
भवन विभाग के कार्यपालक अभियंता रबिन्द्र कुमार ने बताया कि इस अत्याधुनिक विद्यालय और छात्रावास के निर्माण में 46 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत आई है। उन्होंने बताया कि इस संस्थान को छात्राओं की उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने और उन्हें आधुनिक सुविधाओं से जोड़ने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। विद्यालय में छात्राओं के लिए आवासीय छात्रावास, डिजिटल क्लासरूम, विज्ञान प्रयोगशाला और कंप्यूटर लैब जैसी आधुनिक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। इन सुविधाओं के चलते ग्रामीण और पिछड़े इलाकों की बेटियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ होगी और उन्हें उच्चतर माध्यमिक स्तर की पढ़ाई के लिए बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
डीएम पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि इस विद्यालय से जिले की बेटियों को बड़ा लाभ मिलेगा। अब उन्हें दूर-दराज आना-जाना नहीं करना पड़ेगा। छात्रावास की सुविधा मिलने से उनका काफी समय बचेगा और वे उस समय का उपयोग पढ़ाई में कर सकेंगी। यह पहल न केवल बेटियों को सुरक्षित वातावरण देगी बल्कि उनकी शैक्षिक प्रगति में भी मील का पत्थर साबित होगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Akhilanand Mishra
