WORLD

ट्रंप ने पोर्टलैंड में सैनिक तैनाती का आदेश दिया

डोनाल्ड ट्रम्प (फाइल फोटो)

वाशिंगटन, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शनिवार को ओरेगन राज्य के पोर्टलैंड शहर में सैनिकों की तैनाती का आदेश दिए जाने के बाद से इस मसले पर विवाद गहराता जा रहा हैै। उन्‍होंने आव्रजन हिरासत केंद्रों को निशाना बनाकर किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए पूरी ताकत का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने शनिवार को ओरेगन के पोर्टलैंड शहर में सैनिकों की तैनाती का आदेश जारी किया है। उन्होंने शहर में घरेलू आतंकियों से निपटने के लिए रक्षा मंत्री पेट हेजसेथ को सभी सैनिकाें काे तत्काल तैनात करने का निर्देश दिया। ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में भी सैनिकों की तैनाती को लेकर अपने आदेश की जानकारी दी है। देश में बढ़ते अशांति और प्रदर्शनों के बीच दिया गया यह आदेश लॉस एंजिल्स और वाशिंगटन डीसी में सैनिकाें की तैनाती के लिए पूर्व में दिए गए ट्रंप के आदेशाें की ही अगली कड़ी माना जा रहा है। इस बीच ओरेगन की गवर्नर टिना कोटेक ने इस आदेश की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा, “पोर्टलैंड या किसी अन्य अमेरिकी शहर में सैनिकों की तैनाती बिल्कुल भी नहीं हाेनी चाहिए।” गवर्नर ने संघीय सरकार के इस कदम को राज्य की संप्रभुता का उल्लंघन बताया और चेतावनी दी कि इससे तनाव और बढ़ सकता है। इससे पहले लॉस एंजिल्स में सैनिकाें की तैनाती को एक संघीय अदालत ने अवैध घोषित कर दिया था जिसने पॉसी कोमिटाटस एक्ट का हवाला दिया गया था। यह अधिनियम सेना को घरेलू कानून प्रवर्तन के लिए इस्तेमाल करने पर रोक लगाता है। इस बीच डेमोक्रेट पार्टी ने इसे “सत्ता का दुरुपयोग” करार देते हुए ट्रंप के इस फैसले की कड़ी निंदा की है। ————

(Udaipur Kiran) / नवनी करवाल

Most Popular

To Top