Uttrakhand

ब्रिडकुल की लापरवाही से चार पुलों का निर्माण लटका

बल्ली के सहारे पिलंग नदकी  पार कर रहे ग्रामीण -

उत्तरकाशी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । भटवाड़ी विकासखंड क्षेत्र में ब्रिडकुल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। वर्ष 2022 में पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। उसी वर्ष के अंत में पुल का निर्माण पूरा होना था लेकिन चार वर्ष बाद उस पर 40 प्रतिशत कार्य भी नहीं हो पाया है।

नाल्ड कठूड़ के ग्रामीणों ने ब्रिडकुल पर चार मोटर पुलों के निर्माण कार्य में की जा रही देरी पर नाराजगी व्यक्त की है। उनका कहना है कि पुलों का निर्माण नहीं होने के कारण कई गांव सड़क से नहीं जुड़ पा रहे हैं जबकि इनमें कई पुल ऐसे हैं जिनके निर्माण कार्य का समय भी समाप्त हो चुका है। उन पर 25 से 35 प्रतिशत कार्य भी नहीं हो पाया है।

वहीं नाल्ड कठूड़ क्षेत्र के लोगों ने डीएम को सौंपे ज्ञापन में ब्रिडकुल की ओर से निर्माणाधीन पुलों की जांच की मांग की है। पिलंग गांव के पूर्व प्रधान अत्तर राणा, महेश पंवार, विजयपाल

विपिन राणा, विरेंद्र सिंह, रमेश, ने कहा कि ब्रिडकुल की लापरवाही के कारण क्षेत्र के चार पुल वर्षों से अधर में लटके हुए हैं।

गांव के अत्तर सिंह राणा ने कहा कि विकासखंड के सबसे दूरस्थ गांव पिलंग गांव के लिए वर्ष 2022 में पुल निर्माण का कार्य शुरू हुआ था। उसी वर्ष के अंत में पुल का निर्माण पूरा होना था लेकिन चार वर्ष बाद उस पर 40 प्रतिशत कार्य भी नहीं हो पाया है। इससे सड़क से नहीं जुड़ पा रहा है। वहीं सालंग में भी पुल के पिलर पर दरारें आने के कारण उस पर संशय बना हुआ है।

जब तक पुल नहीं बनता है तब तक सड़क का कोई औचित्य नहीं रह जाता है। वहीं बयाणा-डिडसारी सहित स्याबा मोटर मार्ग पर भी ब्रिडकुल की ओर से निर्माणाधीन पुल अधर में लटके हुए हैं। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों न डीएम से इस पर जल्द कार्रवाई की मांग की है। जिलाधिकारी ने कहा कि मामले का शासन स्तर पर सत्यापन चल रहा है।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top