Uttrakhand

नालियों की सफाई नहीं होने पर डीएम हुई नाराज

शहर में कूड़ा कलेक्शन की बारे में जानकारी लेती जिलाधिकारी

पौड़ी गढ़वाल, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने सोमवार को पौड़ी शहर के विभिन्न कूड़ा कलेक्शन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए कि सभी घरों का डेटाबेस बनाया जाय तथा जिनमें अभी डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण नहीं हो रहा है, उन्हें चिह्नित कर अगले एक माह में इस प्रक्रिया में शामिल किया जाय।

उन्होंने पर्यावरण मित्रों को मास्क और ग्लव्स उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये। इस दौरान नालियों की सफाई नहीं होने पर डीएम ने कड़ी नारजगी जताई। जिलाधिकारी ने निरीक्षण की शुरुआत कंडोलिया चौराहे से की। इसके बाद जिलाधिकारी अपर चोपड़ा, लक्ष्मीनारायण मंदिर, बस स्टेशन, श्रीनगर रोड सीएसडी कैंटीन के समीप कूड़ा संग्रहण केंद्र, डंपिंग जोन, धारा रोड़ समेत अन्य स्थानों पर पहुँचीं। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जहाँ कूड़ा बिखरा पड़ा है, वहाँ लोगों को कूड़ेदान का उपयोग करने के लिये जागरुक करें। उन्होंने कहा कि कूड़ादान होने के बावजूद यदि कोई व्यक्ति सड़कों पर कचरा डालता है तो उसकी पहचान कर चालानी कार्रवाई की जाय।

स्थानीय नागरिक ठाकुर सिंह रावत ने जिलाधिकारी को डंपिंग जोन से बदबू आने की शिकायत की, जिस पर जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने नगर पालिका को डंपिंग जोन में प्रतिदिन ब्लीचिंग छिड़कने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिये कि सड़कों पर बिखरे पड़े ठोस अपशिष्ट, रेत, बजरी, ईंट होने पर संबंधित स्वामी पर चालानी कार्रवाई करें। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हमारा लक्ष्य पौड़ी शहर को स्वच्छ, व्यवस्थित और नागरिकों के लिए स्वास्थ्यप्रद वातावरण उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि कूड़ा कलेक्शन की व्यवस्था को मजबूत बनाना, पर्यावरण मित्रों के लिए बेहतर कार्य परिस्थितियां सुनिश्चित करना और डंपिंग जोन की स्थिति सुधारना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस अवसर पर संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, प्रभारी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गायत्री बिष्ट, जिला विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता रणवीर सिंह आदि शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह

Most Popular

To Top