CRIME

784 नशीली दवाइयां जब्त, दो तस्कर जेल भेजे गए

जब्त सामग्री के साथ आरोपित।

धमतरी, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कुरूद थाना पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को दबोचा है। उनके कब्जे से 784 नग प्रतिबंधित कैप्सूल व टेबलेट, दो मोबाइल फोन और एक मोटरसाइकिल जब्त की गई है। आरोपिताें आज साेमवार को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 28 सितम्बर को दो युवक काले रंग के मोटरसाइकिल में ग्राम भाठागांव से मरौद की ओर नशीली दवाओं की सप्लाई करने जा रहे हैं। पुलिस टीम ने मरौद केनाल रोड स्थित बजरंग मंदिर के पास घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपित में अजय उर्फ राजा कुर्रे (19), निवासी मरौद तथा डिलेश्वर उर्फ डिलू यादव (20), निवासी मरौद शामिल हैं। अजय से 384 नग कैप्सूल, एक मोबाइल और मोटरसाइकिल जब्त हुआ है। इसी तरह से डिलेश्वर से 400 नग नशीली टैबलेट और मोबाइल जिसकी कुल बरामदगी की कीमत लगभग 54 हजार रुपये आंकी गई है। दोनों का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत अपराध की श्रेणी में पाया गया। थाना कुरूद में अपराध दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा गया है। धमतरी पुलिस लगातार नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री की सूचना तुरंत दें, सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top