नई दिल्ली, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) । दिल्ली विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र अध्यक्ष रौनक खत्री से गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रुपये न देने पर रौनक को जान से मार देने की धमकी भी दी गई है। एक विदेशी नंबर से रौनक को मैजेस आने शुरू हुए। रिप्लाई न देने पर ऑडियो कॉल भी आई। जब रौनक ने फोन नहीं उठाया तो सामने से और ज्यादा धमकियां मिलने लगीं। इन मैसेज की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं। पुलिस फिलहाल जांच में जुट गई है। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि वाकई ये गोदारा गैंग की हरकत है या फिर कुछ और ही माजरा है।
इस मामले में पीड़ित रौनक खत्री ने बाहरी उत्तरी जिले के पुलिस उपायुक्त को सोमवार को लिखित में शिकायत दी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार मैसेज में लिखा था- रौनक खत्री, बहुत हो गई नेतागिरी, पांच करोड़ देने की तैयारी कर ले, या फिर मरने के लिए तैयार हो जा। जब रिप्लाई नहीं दिया गया तो मैसेज में लिखा, कब तक फोन नहीं उठाएगा। अब देखना गोली कैसे आएगी। पांच करोड़ से कम का समझौता नहीं हो सकता।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस की स्टूडेंट यूनिट नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई ) के सदस्य रौनक साल 2024-2025 में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू ) के अध्यक्ष रहे। पूर्व अध्यक्ष के रूप में अभी भी वे दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्र राजनीति में सक्रिय हैं, लेकिन उनका कार्यकाल कई विवादों से घिरा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
